Posts

भारतीय राजनीति और उसकी चुनौतियाँ (आरक्षण पर आधारीत)

आरक्षण एक साधन  है गरीबो को उनकी  गरीबी  से दूर  करने का  परन्तु, हमें बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है की आज कल की राजनीती वोट के लीये इन्हे जाति के आधार पर गरीबों  को गरीबों से लड़ा रही है ।सदियो पहले राजनीति मे कहा गया है की अगर आप सभी प्रजा को खुश न कर सको तो समाज के कुछ लोगो को खुश करो साम दाम दंड किसी भी तरीके से और बाकि लोगो को उसी तरह रहने दो उनका विकास न करो उन्हें कोई सुविधा न दो इस निति से तुम अगले कुछ वर्षो तक शासन कर सकते हो। जबतक की वो वंचित जनता थोडा बहुत जागरुक  न हो जाये ।फिर तुम उन्हें कुछ नगद पैसे दे कर अगले कुछ सालो क लिए सत्ता हासिल कर सकते हो ।इस निति की सबसे बड़ी खासियत ये है की समय परिवर्तन से मनुष्य का विकास थोडा बहुत भले ही हो जाये लेकिन शासन की वजह से मानव का विकास नहीं होता ।आज कल की राजनीती ऐसे ही चल रही है ।इस निति से केवल शासन करने वाले और कुछ मुट्ठी  भर लोगो का ही विकास होता है।पुरे समाज का विकास नहीं होता और समाज में गरीबी अमीरी की खायी बढ़ती  जाती है ।मुट्ठी भर लोगो के हाथ में पैसा होता है और वो सब कुछ हासिल कर लेते है चाहे वो किसी व्यक्ति का मत ही क्य